प्रतिनिधि, चैनपुर(गुमला)
गुमला के चैनपुर थाना स्थित लीगिरपाठ गांव में शराब के नशे में हुए विवाद के बाद दो लोगों की पीट पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गयी. मृतकों में सुखदेव मुंडा (55) व बुधराम मुंडा है. जबकि छोटे मुंडा घायल है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला अस्पताल भेज दिया. वहीं हत्या के मुख्य कारणों की जांच शुरू कर दी है.
बेटी ने लगाया छोटे मुंडा पर हत्या का आरोप
सुखदेव की हत्या के बाद प्रतिशोध में बुधराम की हत्या हुई
हालांकि लीगिरपाठ के ग्रामीणों के अनुसार शनिवार को गांव में फुटबॉल मैच हुआ. इसके बाद सुखदेव मुंडा (55), बुधराम मुंडा (20) व छोटे मुंडा (20) पिकनिक मनाने जंगल गये थे. जहां तीनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. हल्की हाथापाई भी हुई थी. इसके बाद देर रात तीनों ने पुन: साथ में शराब पी. इसके बाद प्लानिंग के तहत छोटे मुंडा व बुधराम मुंडा ने सुखदेव मुंडा को गांव से दूर ले जाकर लाठी से पीट पीटकर हत्या कर दी और शव को टीसीबी गड्ढे में गाड़ दिया था. इसके बाद सुखदेव के परिजनों ने देर रात तक सुखदेव को ढूंढा. पर, कहीं पता नहीं चला. काफी खोजबीन करने पर कुछ लोगों ने सुखदेव को छोटे व बुधराम के साथ देखने की बात बतायी. जिसके बाद मृतक सुखदेव के परिजनों ने छोटे व बुधराम से काफी पूछताछ की. मगर दोनों ने सुखदेव के बारे में कुछ नहीं बताया. काफी दबाव बनाने के बाद छोटे व बुधराम ने मारपीट कर सुखदेव की हत्या की बात स्वीकारा की. शव के बारे में भी बताया. इसके बाद गुस्से में आकर परिजनों ने छोटे मुंडा व बुधराम मुंडा की पिटाई कर दी. शव को देखकर प्रतिशोध बढ़ गया. बुधराम को लाठी से सिर पर मार दिया. जिससे मौके पर है उसकी मौत हो गयी. वहीं छोटू किसी प्रकार अपनी जान बचाकर भागा.
रविवार को जतरी मुंडा के आवेदन, छोटू के बयान व ग्रामीणों से मिली जानकारी के बाद पुलिस दोहरे हत्याकांड मामले में जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार अभी हत्या का स्पष्ट कारण का पता नहीं चला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है