भरनो. भरनो ब्लॉक चौक सर्विस सड़क के किनारे स्थित शिव मंदिर को शुक्रवार की सुबह एक ट्रेलर वाहन ने टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे आक्रोशित लोगों ने सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 तक गुमला- रांची मुख्य सड़क जाम रखा. उक्त ट्रेलर छत्तीसगढ़ से आ रहा था. सड़क संकीर्ण होने के बावजूद लापरवाह चालक ने वाहन घुसा दिया, जिससे मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया. मंदिर क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीण आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों ने उक्त सड़क पर ट्रेलर को खड़ा छोड़ चालक से चाबी छीन कर रख लिया है. फिर सुबह 10 बजे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुटे और एनएच-43 ब्लॉक चौक पर मुख्य सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम से राहगीर काफी परेशान रहे. ग्रामीणों ने एनएएचआइ की लापरवाही पर सवाल खड़ा किया. भरनो में मंदिरों का निर्माण ठीक से नहीं किया जा रहा. इस मांग को लेकर ग्रामीणों ने वार्ता के लिए परियोजना निदेशक को भरनो बुलाने की मांग रखी. बीडीओ अरुण कुमार सिंह व थानेदार कंचन प्रजापति जमाकर्ताओं को काफी समझाया, परंतु बात नहीं बनी. फिर परियोजना निदेशक भरनो पहुंचे और बीडीओ कार्यालय में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ बैठक कर वार्ता हुई. ग्रामीण ब्लॉक चौक स्थित क्षतिग्रस्त मंदिर को ध्वस्त करने और उसके बदले में नये सिरे से चयनित स्थान पर मंदिर निर्माण करने की मांग रखी. हालांकि विभाग द्वारा मंदिर बनाया जा रहा है. परंतु बार-बार सीपेज कर रहा है. इस कारण ग्रामीणों द्वारा बनायी गयी समिति की देख-रेख में मंदिर को तोड़ कर नये सिरे से मंदिर निर्माण कराने की मांग रखी, जिस पर सहमति बनी. इसके अलावा उन्हें फील्ड विजिट कराया गया और जगह-जगह सड़क किनारे जलजमाव की स्थिति से अवगत कराया गया. सड़क से पानी निकासी की व्यवस्था करने की मांग रखी. इसके बाद बीडीओ को ज्ञापन सौंपने के बाद जाम हटाया गया. मौके पर हरिशंकर शाही, पतितपावन शाही, अशोक केसरी, सुदामा केसरी, संजय गुप्ता, मुन्ना शाही, शिव केसरी, देव कुमार गुप्ता, बिट्टू गुप्ता, मुरारी केसरी, आशीष केसरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें