
कामडारा. प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान प्रशिक्षण सभागार में शुक्रवार को झास्को लेप्स रांची द्वारा लाह की खेती के लिए प्रशिक्षण दिया गया. इसमें प्रखंड के 170 महिला लाभार्थी किसानों ने भाग लिया, जिनमें फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान के 60 लाभार्थी शामिल थे. प्रशिक्षण में वैज्ञानिक पद्धति से लाह की खेती के लिए आवश्यक कौशल व ज्ञान से लैस करना व साथ संस्था की ओर से 90 प्रतिशत अनुदानित दर पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को लाह खेती में प्रयुक्त होने वाले टूल किट भी वितरित किया गया. प्रशिक्षण कार्य के दौरान जेएसएलपीएस व उद्योगिनी संस्था कामडारा के सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. मौके पर ट्रेनर दिलीप कुमार सिंह (लाह वैज्ञानिक), प्रवीण कुमार, मुकेश रजक, नारायण साहू, प्रदीप कुमार, करनेश लकड़ा समेत अन्य लोग मौजूद थे.
टाइल्स दुकान का शुभारंभ
घाघरा. चांदनी चौक घाघरा स्थित सेनेटरी एंड टाइल्स दुकान का शुभारंभ शुक्रवार को थाना प्रभारी पुनीत मिंज, समाजसेवी शिवकुमार भगत समेत अन्य ने संयुक्त रूप से किया. शिव कुमार भगत ने कहा कि उक्त दुकान खुलने से लोगों को बाहर अब नहीं जाना पड़ेगा, बेहतर समान यही प्राप्त होंगे. मौके पर दुकान के संचालक अरुण कुमार पांडे, अनिरुद्ध चौबे, कृष्णा कुमार लोहरा, अगस्टिन महेश कुजूर, प्रदीप प्रसाद, उमेश सिंह, विनोद महतो, परमेश्वर साय, रमेश जायसवाल, घुड़ा उरांव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है