
सिसई. थाना क्षेत्र के बरगांव करंजटोली गांव निवासी चंदू उरांव के आठ वर्षीय पुत्र रितिक उरांव की सड़क हादसे में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार रितिक उरांव बुधवार की शाम को अपने घर के समीप खेल रहा था. इस क्रम में एक अज्ञात वाहन उसे कुचल कर फरार हो गया. परिजन उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए सिसई रेफरल अस्पताल लाये थे, जहां उसकी मौत हो गयी. सूचना पर गुरुवार की सुबह सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह व कृष्णा पासवान अस्पताल पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. घाघरा. थाना के हापामुनी चुंदरी पथ पर हापामुनी से महज कुछ ही दूरी पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सातवीं कक्षा के छात्र उमेश उरांव (13 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृत उमेश नवडीहा खटंगा का निवासी था और वह नवडीहा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पढ़ता था. घटना गुरुवार की शाम करीब 6.30 बजे की है. दुर्घटना के बाद उमेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, पुलिस सीएचसी पहुंच कब्जे में ले लिया है.
विवाहित ने फांसी लगायी, बची जान
रायडीह. थाना क्षेत्र अंतर्गत गोड़ीटोली निवासी विवाहित महिला 26 वर्षीय नमृता देवी ने गुरुवार की शाम सात बजे फांसी लगा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. परिजन तत्काल उसे सदर अस्पताल लेकर आये, जहां उसका इलाज चल रहा है. महिला शादीशुदा है और उसकी सात साल की बेटी है. करीब छह माह पूर्व वह पति और बेटी को छोड़ कर ईंट-भट्ठा पर मजदूरी करने चली गयी. मंगलवार को गुमला वापस लौटी. इसके बाद अपने पति के पास नहीं जाकर सीधे अपने मायके बिशुनपुर चली गयी. इस बात की जानकारी पति को हुई, तो उसने फोन कर उसे घर बुलाया. गुरुवार को महिला अपने पति के पास पहुंची और पति के साथ रहने से इनकार कर दिया. पति ने कहा अपने माता-पिता को बुलाओ और कागज में लिख कर दो, मैं तुम्हें छोड़ दूंगा. इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और महिला कमरे के अंदर जाकर साड़ी के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. पति अनिल उरांव ने बताया करीब तीन वर्षों से पत्नी के साथ उसका संबंध नहीं है. वह मुझे पसंद नहीं करती है. घर में बिना बताये काम करने दूसरे प्रदेश चली गयी. इस बीच मुझसे कोई संपर्क नहीं रहा. अब मुझे छोड़ना चाहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है