दो मुखियाओं पर काम नहीं करने का लगाया आरोप

प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की बैठक में योजनाओं की हुई समीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2025 11:11 PM
an image

सिसई. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख मीणा देवी व बीडीओ रमेश कुमार यादव ने की. बैठक में सकरौली गांव निवासी कृष्णा साहू ने भदौली पंचायत व कुदरा गांव निवासी मदन साहू ने कुदरा पंचायत के मुखिया पर कार्यकारिणी समिति के सदस्य व वार्ड सदस्यों की अनदेखी करने, कार्यकारिणी समिति की बैठक नहीं कराने, फर्जी ग्रामसभा कर अपने लोगों का लाभुक समिति बनाने और गैरजरूरी जगहों पर योजना बना कर सरकारी राशि का बंदरबांट करने का आरोप लगाया है. दोनों पंचायतों के मुखियाओं की बैठक में अनुपस्थित रहने पर बीडीओ ने पंचायत सचिवों को इसमें सुधार करते हुए दोनों पंचायत में जल्द से जल्द कार्यकारिणी समिति की बैठक सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. प्रमुख मीणा देवी व बैबुल अंसारी ने एनएच से तुलसीदास हाई स्कूल गेट तक जर्जर पथ का मुद्दा उठाते हुए उक्त पथ की मरम्मत कराने की प्रशासन से मांग की है. साथ ही प्रमुख ने सभी संबंधित कर्मी व चयनित जनप्रतिनिधियों को समय-समय पर संचलित योजनाओं का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. मौके पर सीओ नितेश खलखो, आकाश राज, एसआइ प्रीति लकड़ा, प्रवीण कुमार, कल्याणी देवी, रेखा देवी, कलावती देवी समेत समिति के सदस्य व विभागों के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version