प्लस टू उवि टांगरडीह का भवन जर्जर, मरम्मत की जरूरत

प्लस टू उवि टांगरडीह का भवन जर्जर, मरम्मत की जरूरत

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2025 11:33 PM
an image

डुमरी. डुमरी मुख्यालय स्थित प्लस टू उवि टांगरडीह का भवन जर्जर हो गया है. यह भवन करीब 15 साल पूर्व बना है. इस भवन की देख-रेख, रख-रखाव और रंग-रोगन की कमी में भवन बदरंग हो गया है. भवन की खिड़की का शीशा भी नहीं लगा है. बाथरूम और कमरे के दरवाजे की स्थिति दयनीय है. भवन में बिजली वायरिंग नहीं है. भवन का छज्जे में दरार आ गयी है. भवन बनने के बाद अधिकतर समय इस पर विभिन्न केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों का रहना हुआ है. अभी वर्तमान में दो माह पूर्व में एसएसबी के सुरक्षा बलों के जवानों द्वारा विद्यालय भवन को खाली किया गया है. इतने दिनों से भवन की न तो मरम्मत का काम हुआ है और न ही भवन रंगरोगन हुआ है. सुरक्षा बलों के जवानों के जाने के बाद अब वो सब बेकार हो गया है. भवन को मरम्मत करने की जरूरत है और भवन में क्या-क्या कमी या जरूरत है. इस ओर प्रखंड सह जिला प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है, ताकि विद्यालय भवन काम में आ सके. इस संबंध में राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय टांगरडीह डुमरी के प्रभारी एचएम विकास कुमार महतो ने बताया भवन के बने लगभग 15 साल हो गये. इतने दिनों तक इस भवन में सीआरपीएफ, एसएसबी समेत कई कंपनी के केंद्रीय सुरक्षा बल जवान रहते थे. फिलहाल में ही कुछ माह पूर्व एसएसबी के सुरक्षा बलों के जवानों ने भवन खाली कर दिया है. इस भवन में खिड़की में शीशा नहीं लगा है. भवन के दरवाजे, बाथरूम, छज्जा और भवन की मरम्मत के साथ रंग-रोगन की जरूरत है. अगर यह भवन मरम्मत के बाद तैयार हो जाता है, तो हमलोगों को पढ़ाने के लिए भवन हो जायेगा. क्योंकि अभी हमारे पास बच्चों को पढ़ाने के लिए कमरों की कमी है. विद्यालय प्लस टू में नौवीं से बारहवीं तक की पढ़ाई होती है. बच्चों की संख्या लगभग पांच सौ से अधिक है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version