व्यापारी से लूटपाट, गाड़ी समेत दो लाख रुपये के किराना समान लूटकर ले गये अपराधी

सिसई थाना के फोरलेन बाइपास सड़क में अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है.

By VIKASH NATH | July 13, 2025 5:26 PM
feature

: लूटपाट के दौरान जब गाड़ी चालक ने विरोध किया तो उसे मारपीट कर घायल कर दिया. व्यापारी मालवाहक पिकअप गाड़ी में रांची से किराना दुकान का समान लेकर गुमला लौट रहे थे. प्रतिनिधि, गुमला सिसई थाना के फोरलेन बाइपास सड़क में अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. गुमला शहर के जाने माने व्यवसायी सह मेन रोड निवासी दुर्गा गुप्ता के मालवाहक गाड़ी समेत गाड़ी में लोड करीब दो लाख रुपये के किराना समान की अपराधी लूटकर ले गये. जब गाड़ी चालक ने विरोध किया, तो उसे अपराधियों ने मारपीट कर घायल कर दिया. मालवाहक पिकअप नंबर जेएच 01 एएफ 4461 की लूट हुई है. इसी गाड़ी में दो लाख रुपये के किराना समान लोड था. सिसई बाइपास सड़क में ओवरटेक कर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. वहीं ड्राइवर दिलीप सिंह के साथ मारपीट की. अपराधियों ने ड्राइवर के दो मोबाइल को भी लूट लिया. इस संबंध में व्यवसायी दुर्गा गुप्ता ने सिसई थाना में लिखित आवेदन देकर पिकअप वैन सहित दो लाख रुपये के किराना समान लूटने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने त्वरित मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी है. दर्ज प्राथमिकी में दुर्गा गुप्ता ने कहा है कि गत शनिवार की सुबह पिकअप वाहन रांची के पंडरा से किराना समान लेने के लिए रांची गया था. जहां से वह समान लादकर देर शाम गुमला लौट रहा था. इसी दौरान सिसई बाइपास में पीछे से ओवरटेक करते हुए एक बोलेरो आया और वाहन को रोक लिया. बोलेरो से सात लोग उतरे और ड्राइवर के साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान उन्होंने ड्राइवर से पिकअप वाहन की चाबी छीन ली. उसे उसी स्थल पर छोड़कर वाहन को लेकर गुमला की ओर भाग निकले. इस निमित्त उन्होंने उक्त अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इधर, दुर्गा गुप्ता की गाड़ी व किराना समान लूट की घटना के बाद चेंबर ऑफ कामर्स गुमला के अध्यक्ष राजेश सिंह ने गुमला एसपी से फोन पर बात करते हुए घटना की जानकारी दी. साथ ही मामले में कार्रवाई की मांग की है. इसपर एसपी ने कहा है कि पुलिस मामले में छापामारी अभियान शुरू कर दी है. इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को छोड़ा नहीं जायेगा. पुलिस हर पहलुओं पर जांच करते हुए कार्रवाई करेगी और जल्द अपराधी पकड़े जायेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version