गुमला. गुमला जिले में अलग अलग स्थानों में मंगलवार को अपराह्न तीन बजे हुए वज्रपात में दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में बसुआ गांव निवासी मुस्तरी खातून (37) व बागेसेरा नवाडीह पालकोट गांव निवासी राजकुमार प्रधान (18) शामिल है. वहीं सदर प्रखंड के अंबवा गांव निवासी सलमा खातून (37) व केसीपारा निवासी अैची उरांव (40) वज्रपात की चपेट में आने से घायल हो गयी. परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मुस्तरी खातून खेत में रोपा रोपने के दौरान अचानक तेज बारिश के साथ वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. परिजनों ने बताया कि मृतका विधवा थी, उसकी दो बेटियां है. इसमें आलिया परवीन (13) व आयशा खातून (11) है. दोनों बच्ची टोटो मवि की छात्रा है. मां के निधन के बाद दोनों बच्चियां अनाथ हो गयी. बागेसेरा निवासी राजकुमार प्रधान के परिजनों ने बताया कि राजकुमार घर में था. अचानक तीन बजे तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ और वह उसकी चपेट में आ गया. घटना के बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. तीसरी घटना अंबवा गांव में हुई. अंबवा निवासी सलमा खातून मंगलवार की अपराह्न खेत में रोपा रोपने गयी थी. इस बीच तेज बारिश के साथ वज्रपात होने से उसकी चपेट में आने से घायल हो गयी. चौथी घटना केसीपारा में हुई. इसमें भी अैची उरांव खेत में रोपा रोप कर लौटने के क्रम में रास्ते में वज्रपात होने से उसकी चपेट में आने से घायल हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें