बिशुनपुर. बिशुनपुर थाना के कटिया गांव निवासी आकाश उरांव (19) व रवींद्र उरांव (20) सड़क हादसे में घायल हो गये. परिजनों ने दोनों को सीएचसी बिशुनपुर में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. सदर अस्पताल गुमला में इलाज के बाद आकाश उरांव को चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि गुरुवार को दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर कुमाड़ी गांव से एक छठी कार्यक्रम से शामिल होकर गुरुवार की रात 11 बजे अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान कुमाड़ी मोड़ पर पुल के पिलर से अनियंत्रित बाइक के टकरा जाने की वजह से घायल हो गये. इसके बाद रात भर दोनों वहीं पड़े रहे. शुक्रवार की सुबह को उन्हें बिशुनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें