By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2025 9:12 PM
गुमला. शहर के ललित उरांव बस पड़ाव जाने वाली सड़क फैमिली मार्ट के समीप गुरुवार की रात अज्ञात छह युवक व दो युवतियों ने हथियार के बल पर फसिया तर्री निवासी सत्यम सिंह व हिमालय सिंह से 5500 रुपये लूट लिए व मारपीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां इनका इलाज चल रहा था. घायलों ने बताया कि गुरुवार की रात 10:30 बजे से वे दोनों बाइक से बस पड़ाव स्थित सिद्धि विनायक होटल खाना खाने जाने के क्रम में फैमिली मार्ट के समीप अज्ञात छह युवक व दो युवतियों ने उन्हें रोका और मारपीट करते हुए उनसे 5500 रुपये लूट कर फरार हो गये.
टेंपो पलटने से पांच लोग घायल, तीन रेफर
चैनपुर. छिछवानी गांव के समीप डीपाटोली से चैनपुर साप्ताहिक बाजार जा रहा एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. इसमें उसमें सवार पांच लोग घायल हो गये. घायलों में डीपाटोली निवासी चिंता लोहारानी (50), आशा बखला (38), जनावल निवासी अनीता बाड़ा (47) व शोषण टोप्पो (46) शामिल हैं. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को तत्काल चैनपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद तीन महिलाओं चिंता लोहारानी, आशा बखला व अनीता बाड़ा को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. शेष घायलों का इलाज सीएचसी चैनपुर में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है