परसा गांव की कच्ची सड़क बरसात में बनी परेशानी

रायडीह प्रखंड की हजारों की आबादीवाला परसा गांव गुमला मुख्यालय के करमटोली रोड से महज आठ किलोमीटर की दूरी पर है.

By VIKASH NATH | July 13, 2025 4:52 PM
feature

सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों को पैदल चलना हुआ मुश्किल बीस साल से सड़क की नहीं हुई है मरम्मत 13 गुम 10 में जलजमाव को हटाते ग्रामीण 13 गुम 11 में समस्या बताते ग्रामीण प्रतिनिधि, रायडीह रायडीह प्रखंड की हजारों की आबादीवाला परसा गांव गुमला मुख्यालय के करमटोली रोड से महज आठ किलोमीटर की दूरी पर है. परंतु इस गांव में घुसने वाला मुख्य सड़क की स्थिति खराब है. जिसमें दो पहिया, चार पहिया गाड़ी घुसना तो दूर लोगों को पैदल चलना मुश्किल है. लोग कहते हैं कि पिछले बीस वर्षों से इस सड़क का निर्माण के लिए आमसभा कर जनप्रतिनिधि के माध्यम से प्रखंड व जिला प्रशासन तक गुहार लगायी गयी है. लेकिन अब तक करमटोली-चैनपुर जाने वाली मुख्य पक्की सड़क से परसा गांव घुसने वाली सड़क नहीं बनी. जिससे बरसात में ग्रामीणों को भारी दिक्कत होती है. ग्रामीण आनंद उरांव ने बताया कि गत वर्ष इस गांव की सड़क बनने के लिए ग्राम सड़क योजना के तहत योजना स्वीकृत हुई. लेकिन ठेका लेने में गांव वालों का आपसी तू-तू मैं-मैं के कारण सड़क नहीं बनी और राशि वापस हो गयी. अब कब इस गांव की सड़क बनेगी. कहना मुश्किल है. उसने जिला प्रशासन से सड़क निर्माण कराने की मांग की है. समाज सेवी आनंद किशोर पंडा ने कहा है कि सरकार गांवों के विकास की बात करती है. परंतु, यहां शहर से सटे परसा गांव की सड़क सरकार के वादे व योजनाओं की पोल खोलती है. सरकार व प्रशासन से अनुरोध है. सड़क की स्थिति की जांच कर लें और इसे जल्द बनाने की पहल करें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version