सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों को पैदल चलना हुआ मुश्किल बीस साल से सड़क की नहीं हुई है मरम्मत 13 गुम 10 में जलजमाव को हटाते ग्रामीण 13 गुम 11 में समस्या बताते ग्रामीण प्रतिनिधि, रायडीह रायडीह प्रखंड की हजारों की आबादीवाला परसा गांव गुमला मुख्यालय के करमटोली रोड से महज आठ किलोमीटर की दूरी पर है. परंतु इस गांव में घुसने वाला मुख्य सड़क की स्थिति खराब है. जिसमें दो पहिया, चार पहिया गाड़ी घुसना तो दूर लोगों को पैदल चलना मुश्किल है. लोग कहते हैं कि पिछले बीस वर्षों से इस सड़क का निर्माण के लिए आमसभा कर जनप्रतिनिधि के माध्यम से प्रखंड व जिला प्रशासन तक गुहार लगायी गयी है. लेकिन अब तक करमटोली-चैनपुर जाने वाली मुख्य पक्की सड़क से परसा गांव घुसने वाली सड़क नहीं बनी. जिससे बरसात में ग्रामीणों को भारी दिक्कत होती है. ग्रामीण आनंद उरांव ने बताया कि गत वर्ष इस गांव की सड़क बनने के लिए ग्राम सड़क योजना के तहत योजना स्वीकृत हुई. लेकिन ठेका लेने में गांव वालों का आपसी तू-तू मैं-मैं के कारण सड़क नहीं बनी और राशि वापस हो गयी. अब कब इस गांव की सड़क बनेगी. कहना मुश्किल है. उसने जिला प्रशासन से सड़क निर्माण कराने की मांग की है. समाज सेवी आनंद किशोर पंडा ने कहा है कि सरकार गांवों के विकास की बात करती है. परंतु, यहां शहर से सटे परसा गांव की सड़क सरकार के वादे व योजनाओं की पोल खोलती है. सरकार व प्रशासन से अनुरोध है. सड़क की स्थिति की जांच कर लें और इसे जल्द बनाने की पहल करें.
संबंधित खबर
और खबरें