गुमला. शहर के जशपुर रोड के सब्जी दुकानदारों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर जशपुर रोड सड़क के किनारे दुकान लगाने की अनुमति मांगी. ज्ञापन में कहा गया है कि हमलोग वर्षों से जशपुर रोड में अपनी दुकान लगा कर जीविका चला रहे हैं और उसे बुलडोजर चलवा कर रौंद दिया गया. इससे हमें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हमलोगों को जो सब्जी मार्केट मिला है, वहां बिक्री नहीं होती है. इससे हमलोगों की सब्जी बर्बाद हो जाती है. इसलिए हमलोगों को फुटपाथ में दुकान लगाने की जगह दी जाये. ज्ञापन सौंपने वालों में देवकी देवी, सुमति देवी, उपेंद्र महतो, मीना देवी, सीता देवी, केशो देवी, मुनकेश्वरी देवी, जमुना देवी, जितैन देवी, यशोदा देवी, सुनीता देवी, जमथा देवी, सातो देवी, गायत्री, प्रमिला दइेवी, सरिता देवी, मुनिया देवी, विमला देवी, तारामुनी देवी, सुचिता लकड़ा, सुधा देवी, छोटी कुमारी, सुमन कुमारी, ईश्वर साहू, बजरंग साहू, प्रकाश गिरी, सहोदरा देवी, रूकमणी देवी, वीणा देवी, पूनम देवी, संगीता देवी, संध्या देवी, सुनीता देवी, मंती देवी, मीना देवी, मानपती देवी, उमेशी देवी, वीणा देवी, दक्षी देवी शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें