गुमला. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन व आइडेंटिफिकेशन को लेकर बैठक हुई. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुषमा लकड़ा ने उपायुक्त को सभी प्रखंडों से प्राप्त कार्ययोजना के संबंध में विस्तृत जानकारियां दी. बताया कि 1200 से अधिक की आबादी वाले क्षेत्र में रेशनलाइजेशन की प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए मतदान केंद्रों को सुव्यवस्थित एवं सुलभ बनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों की दूरी दो किमी के अंदर होने चाहिये. जिसपर उपायुक्त ने सभी प्रखंडों के बीडीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने तथा मतदान केंद्र में मिनिमम फैसिलिटी की सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही जिन क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की दूरी अधिक है. वहां अतिरिक्त मतदान केंद्र स्थापित करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही. बैठक में एसडीओ सदर राजीव नीरज, एसडीओ बसिया जयवंती देवगम, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुषमा लकड़ा सहित विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ तथा संबंधित पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें