पालकोट. प्रशासन की बेरुखी के बाद ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क बनायी और प्रशासन को आइना दिखाने का काम किया है. पालकोट प्रखंड के कुलूकेरा पंचायत के गंधारी गांव जानेवाली सड़क खराब है. ग्रामीणों ने एक-एक हजार रुपये चंदा कर सोमवार को उक्त सड़क को श्रमदान कर बनाया. सड़क बनाने को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन, सांसद, विधायक से गुहार लगा-लगा कर थक गये, पर कोई पहल नहीं होने पर खुद ही श्रमदान कर सड़क बनायी. गंधारी गांव पालकोट प्रखंड मुख्यालय से 25 किमी दूर सिमडेगा जिले के सीमा क्षेत्र में है. यहां रौतिया जाति के 20 परिवार रहते हैं, जिसकी आबादी 150 है. गांव में एक नवप्राथमिक विद्यालय जर्जर है, जहां एक पारा शिक्षक है.
संबंधित खबर
और खबरें