बसिया. समस्या के समाधान का जब कोई रास्ता नहीं दिखता या फिर प्रशासन का साथ नहीं मिलता है, तब ऐसे समय में आपसी एकजुटता किसी समस्या के समाधान का रास्ता निकालता है. एकजुटता के साथ ग्रामीणों ने अब मवेशी चोरों व छेड़खानी की घटना को रोकने के लिए अब एकजुट होकर काम करने का निर्णय लिए हैं. बसिया प्रखंड के पतुरा गांव में बंदी साहू की अध्यक्षता में सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही मवेशियों की चोरी व बहन-बेटियों के साथ हो रही छेड़खानी पर चर्चा की गयी. साथ ही प्रशासन की लापरवाही से चोरों का मनोबल ऊंचा हो रहा है. बैठक में निर्णय लिया गया कि चोरी की बढ़ती घटना को लेकर समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया. मौके बालेश्वर सिंह, मुकेश साहू, कंचन सिंह, जयवीर साहू, नरेश कुमार, विनय साहू, लाल सिंह, सहरू गोप, शनिचर साहू, अर्जुन प्रधान, घूरन साहू आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें