किसी हाल में हम नहीं देंगे अपनी जमीन

कोनसा गांव में भारत माला सड़क निर्माण के विरोध में बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2025 9:21 PM
an image

कामडारा. प्रखंड के कोनसा गांव में भारत माला सड़क निर्माण के विरोध में बैठक मनोहर टोपनो की अध्यक्षता में हुई. मौके पर मनोहर टोपनो ने कहा है कि पूर्व में भी कई बार रैयतों के साथ बैठक कर भारत माला परियोजना के तहत सड़क निर्माण का विरोध किया गया. धरना प्रदर्शन भी अंचल सह प्रखंड कार्यालय के समक्ष किया गया. इस दौरान डीसी व राज्यपाल को भारत माला सड़क निर्माण के विरोध का ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन दिया गया था. यह विरोध व प्रदर्शन आदिवासी मूलवासी किसान मजदूर बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में किया गया है. जमीन मालिकों व विस्थापित रैयतों ने एक स्वर में मोर्चा खोला कि किसी हाल में हम अपनी जमीन नहीं देंगे. कहा कि हमलोग विकास विरोधी नहीं हैं, पर विनाश कर विकास नहीं हो. पहले से रांची सिमडेगा पथ व कामडारा मिशन चौक से केरल लोधमा रोड को विस्तार पूर्वक रोड बनाया जाये, ताकि हम जमीन मालिक लोग सुरक्षित रह सकेंगे. हम गरीब लोग कहां जायेंगे. हमें जमीन भी नहीं देनी है और मुआवजा भी हमें नहीं लेना है. मौके पर अजीत गुड़िया, मुखिया प्रेमचंद, अनसेलम केरकेट्टा, श्याम प्रसाद, दिलीप सेन केरकेट्टा, सेतेग केरकेट्टा, सुचिता केरकेट्टा, सुखराम केरकेट्टा, मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version