चैनपुर. प्रखंड के तिलवारी डैम में सोमवार को ग्राम पहान कृष्णा मुंडा (41) की डैम में डूबने से मौत हो गयी. घटना सोमवार की सुबह 10 बजे की है. ग्रामीणों ने बताया कि सरहुल पर्व से एक दिन पूर्व पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार मछली व केकड़ा पकड़ने के लिए डैम गये थे. इस दौरान कृष्णा मुंडा डैम की गहराई की ओर चले गये, जिससे वे डूब गये. ग्रामीणों ने उन्हें बचाने का काफी प्रयास किया. लेकिन असफल रहे. घटना की सूचना मिलते चैनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच और ग्रामीणों के सहयोग से कृष्णा मुंडा के शव को डैम से बरामद किया. पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों ने कृष्णा मुंडा के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. कृष्णा मुंडा की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने उन्हें ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया. कृष्णा मुंडा का शव पोस्टमार्टम के लिए गुमला के अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया. कृष्णा मुंडा का अंतिम संस्कार पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें