घाघरा. थाना क्षेत्र के हापामुनी गांव में ननका उरांव ने अपनी पत्नी तेतरी उरांव को लाठी से पीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद बेटी अनीता ने अपनी घायल मां को एक निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा ले गय, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के संबंध में अनीता उरांव ने बताया कि वह बकरी चराने के लिए घर से कुछ दूरी पर गयी थी, जहां लोगों ने बताया कि उसके पिता ने उसकी मां को लाठी से मार कर घायल कर दिया गया है और वह बेहोश पड़ी हुई है. इसके बाद अनीता घर पहुंची और अपनी मां को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लायी, जहां इलाज के बाद गुमला रेफर कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें