पत्नी ने प्रेमी संग मिल कर की पति की हत्या

सिसई थाना के बर्री गांव निवासी प्रकाश उरांव हत्याकांड का खुलासा

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2025 10:38 PM
an image

सिसई. सिसई थाना के बर्री गांव निवासी प्रकाश उरांव हत्याकांड का खुलासा हो गया है. प्रकाश की हत्या उसकी ही पत्नी पल्हो देवी ने अपने प्रेमी मौसिम अंसारी के साथ मिल कर की थी. बीते सोमवार को दोनों आरोपियों ने बिहार के कुदरा थाना में आत्मसमर्पण कर दिया है. लरंगो पंचायत के पूर्व मुखिया सुफल उरांव ने बताया कि दोनों आरोपियों को सरेंडर कराने के लिए प्रकाश उरांव के परिवार द्वारा दबाव बनाये जाने के बाद पल्हो व मौसिम ने बिहार पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है. मुखिया ने बताया कि बिहार पुलिस के समक्ष दोनों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया है कि पल्हो व मौसिम के बीच अवैध संबंध था. दोनों पति-पत्नी के रूप में साथ रहना चाहते थे. लेकिन पल्हो के पति प्रकाश उरांव के कारण दोनों एक साथ नहीं रह पा रहे थे. पल्हो व मौसिम ने मिल कर प्रकाश को जान से मारने का प्लान बनाया और मौसिम के कहने पर पल्हो ने अपने पति को बिहार बुलायी. इसके बाद प्रकाश बिहार पहुंचा, जहां कुदरा थाना के एक ईंट भट्ठा पर पल्हो व मौसिम ने प्रकाश का गला दबा कर व ईंट से कूच कर हत्या कर दी और उसके शव को झाड़ी में फेंक दिया. हत्या के बाद किसी को उन पर शक न हो यह सोच कर घटना के तीसरे दिन दोनों बिहार से गांव आये और अपने-अपने घर चले गये. लेकिन घर में पल्हो के बुलाने पर ही प्रकाश के बिहार जाने, उसके वापस घर नहीं लौटने व प्रकाश का फोन क्यों बंद होने जैसे अनेकों प्रकार के सवालों से घिर गयी. इसके बाद पल्हो दूसरे ही दिन मौसिम से जाकर मिली और उसे सारी बातें बतायीं. इसके बाद दोनों पकड़े जाने के डर से उसी दिन गांव छोड़ कर फरार हो गये. इधर एक महीना तक प्रकाश उरांव के पिता मांगा उरांव अपने लापता बेटे की तलाश के लिए पुसो थाना का चक्कर लगाते रहे. दो मासूम पोतों को उसके माता-पिता के जल्द लौट आने का दिलासा देता रहा. एक महीना से अधिक समय बीतने के बाद भी पुलिस की इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं करने पर हिंदू जागरण मंच प्रवर्तन प्रमुख संजय वर्मा के साथ मांगा उरांव प्रभात खबर कार्यालय गुमला में संपर्क कर बेटे की लापता व उसकी हत्या की आशंका जाहिर करते हुए मदद करने की गुहार लगायी थी. इसके बाद बीते तीन मई को पुसो पुलिस पर सवालिया निशान लगते हुए प्रभात खबर में प्रकाश उरांव की लापता व हत्या की आशंका संबंधित समाचार प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी. समाचार प्रकाशित होते उसी दिन पुसो पुलिस प्रकाश उरांव के भाई व पिता को लेकर प्रकाश को खोजने बिहार गयी. खोजबीन के दौरान कैमूर जिले के कुदरा थाना में एक माह पहले मिले अज्ञात शव का फोटो देख कर दोनों ने प्रकाश की पहचान की थी. पूछताछ के बाद कुदरा पुलिस ने दोनों को कैमूर जेल भेज दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version