जय श्रीराम व जय हनुमान के नारों से गूंजा क्षेत्र

सिलाफारी में कलश यात्रा के साथ चार मंदिरों का प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2025 9:27 PM
an image

गुमला. सदर प्रखंड के सिलाफारी गांव में तीन दिनी चार मंदिरों का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुई. कलशयात्रा मंदिर परिसर से निकाली गयी, जिसका नेतृत्व जिला परिषद गुमला की उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी व समाजसेवी भोला चौधरी ने किया. इसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. कई गांवों की युवतियां व महिलाओं ने सीता बगीचा स्थित मंदिर स्थल से कलश लेकर नागफेनी कोयल नदी तट पहुंची. इस दौरान जय श्रीराम, जय बजरंग बली, जय भोलेनाथ के जयकारे लगा रहे थे. मौके पर हरिद्वार के पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरी कराया. इसके बाद पुन: विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर कलश यात्रा सीता बगीचा मंदिर स्थल पहुंची, जहां पुरोहितों ने कलश स्थापना करायी. वहीं विधि-विधान से पूजा-अर्चना शुरू की गयी. इसके बाद महिलाओं के बीच शरबत का वितरण किया गया. समिति ने श्रद्धालुओं के बीच खीर व पुड़ी का वितरण किया गया. वहीं रात में भी खिचड़ी का वितरण किया गया. मौके पर लांजी, सिलाफारी, भरदा, चौली, नागफेनी, भरदा, मुरगू, पंडरिया, भंडरिया समेत आसपास के दर्जनों गांवों के सनातन धर्मावलंबी मौजूद थे. जिप उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी ने कहा है कि सिलाफारी समेत आसपास के गांवों के लोगों ने जिस प्रकार भक्ति व श्रद्धा के साथ कलशयात्रा निकाली और इस तेज गर्मी में भी लोग दहकती सड़क से होकर गुजरे. यह सब ईश्वर की कृपा से संभव है. यह गांव नित्य प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है. इसका मुख्य कारण इस गांव पर ईश्वर की कृपा है. इस क्षेत्र के लोग भी पूरी श्रद्धा के साथ हर साल पूजा करते हैं, जिससे गांव में सुख, शांति व भक्ति का माहौल बना रहता है. इधर, बच्चे राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान के वेश में भाग लिए, जो पूरी कलशयात्रा के दौरान मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version