घाघरा. बैंक ऑफ इंडिया घाघरा में शुक्रवार को अधिक भीड़ व धक्का-मुक्की के कारण बड़काडीह गांव निवासी तेंबा उरांव भीड़ के कारण गिर कर बेहोश हो गया. किसी ने उसकी मदद नहीं की और न ही बैंक कर्मियों की तरफ से किसी तरह की सहायता पहुंचायी गयी. लगभग एक घंटे वह जमीन पर बेसुध पड़ा रहा. इसके बाद बैंक में ग्रामीणों ने उसे पानी पिला कर व शांत जगह पर ले जाकर लिटाया गया. इसके बाद उसे होश आया. तेंबा ने बताया कि वह अपना वृद्धापेंशन का पैसा निकालने के लिए बैंक आया था. अहले सुबह से ही वह लाइन में लगा था. जैसे बैंक खुला सभी अचानक बैंक के अंदर घुसने लगे, चूंकि तेंबा उरांव बुजुर्ग है. उसे धकेलते हुए लोग बैंक के अंदर घुसने लगे. इस दौरान वह गिर कर बेहोश हो गया. ग्रामीणों ने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है. लगभग हर दिन लोग बेहोश होते हैं. अब तो गर्मी का मौसम भी आ गया है. बता दें कि बैंक ऑफ इंडिया में खाताधारक रात दो बजे से लाइन में खड़ा हो जाते हैं. कई ऐसे खाताधारक हैं, जो सुदूरवर्ती इलाकों से आते हैं. काम नहीं होने के कारण निराश लौटने के बजाय रात में बैंक के नीचे ही सो जाते हैं और दो बजे रात से लाइन में लग जाते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें