मधुमक्खी के काटने से महिला की मौत

मधुमक्खी के काटने से शुक्रवार की देर रात देवाकी खपराटोली निवासी माड़ो देवी (65) की मौत हो गयी.

By PRAVEEN | May 17, 2025 9:53 PM
an image

घाघरा. मधुमक्खी के काटने से शुक्रवार की देर रात देवाकी खपराटोली निवासी माड़ो देवी (65) की मौत हो गयी. मृतका का बेटा दिवाकर उरांव ने बताया कि उसकी मां अपने घर के बाहर शुक्रवार की दोपहर बैठी थी. इसी दौरान पेड़ के ऊपर छत्ता बनाकर बैठे मधुमक्खी की झुंड को किसी पंछी ने लात मार दिया. जिसके बाद घर के बाहर बैठी माड़ो के ऊपर सभी मधुमक्खी टूट पड़े और पूरे शरीर में काटने लगे. जैसे ही इसकी सूचना माड़ो के बेटों को हुई, तो दोनों बेटे दौड़ते हुए घटनास्थल पहुंचे, तो देखा कि मां को मधुमक्खी बुरी तरह से काट रहा है. जिसके बाद उठाकर अपनी मां को नदी में ले गये और पानी में डूबा दिया. पानी से निकालने के बाद मधुमक्खी फिर से काटने लगे वृद्ध महिला होने के कारण बहुत देर तक पानी के अंदर डूबा कर रखना संभव नहीं था. जैसे ही बाहर निकालते मधुमक्खी फिर से काटने लगते. यह सिलसिला लगभग तीन से चार घंटे तक चला. जिसके बाद अंत में मिट्टी तेल लाकर पूरे शरीर में उड़ेल दिया गया. तब मधुमक्खी का झुंड वहां से भागा. इसके बाद घायल अवस्था में लाकर उसे घर में रखा गया और दवा कराया गया, जिसके बाद रात बजे माड़ो देवी की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि गांव की झीबी देवी को भी मधुमक्खी काटने का प्रयास किया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version