Home झारखण्ड गुमला दो बच्चों के साथ महिला गायब

दो बच्चों के साथ महिला गायब

0
दो बच्चों के साथ महिला गायब

गुमला. सदर थाना के पतिया कोयंजारा गांव निवासी ममता देवी अपने दो बेटे सुशांत ठाकुर व निशांत ठाकुर के साथ रहस्यमय ढंग से गायब हो गयी. ममता देवी 17 जून को अपने दोनों बच्चों के साथ गुमला बाजार आयी थी. इसके बाद से महिला अपने बच्चों के साथ गायब है. इस संबंध में पति रघुनंदन ठाकुर ने गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंप कर अपनी पत्नी व दोनों बच्चों को खोजने की गुहार लगायी है. आवेदन मिलने के बाद गुमला पुलिस ने महिला व बच्चों की तलाश शुरू कर दी है.

सड़क हादसे में तीन युवक घायल

घाघरा. मसरिया मोड़ के समीप मोटरसाइकिल से गिर कर तीन युवक घायल हो गये. घायलों में टुकूटोली निवासी पंकज भगत, राजेश्वर मुंडा व मंगलेश्वर टाना भगत शामिल हैं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच तीनों घायलों को पुलिस अपने सरकारी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीनों का प्राथमिक उपचार के बाद राजेश्वर मुंडा और मंगलेश्वर टाना भगत को गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत

भरनो. प्रखंड के सतीटोली गांव निवासी किसान शनि उरांव की पत्नी परदेसिया उरांव (40) की शुक्रवार को संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार परदेसिया शुक्रवार की सुबह अपने खेत से काम कर घर लौटी और अपने बच्चों से कहा थोड़ा ठीक नहीं लग रहा है और इतना कह कर वह बिस्तर में लेट गयी. बिस्तर पर लेटते अचानक उसकी मौत हो गयी. शनि उरांव ने बताया कि रात में उसे हल्का बुखार था. उसने बताया कि खेत से लौटने के बाद उसे हॉस्पिटल ले जाने का तैयारी कर ही रहा था कि अचानक मौत हो गयी. परदेसिया की मौत के बाद उसके बच्चों और पति शनि का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version