सिसई. सिसई प्रखंड की 31 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पीड़िता ने सिसई थाना में आरोपी लठदाग गांव निवासी गणेश सिंह के विरुद्ध केस दर्ज करायी है. दर्ज केस में कहा है कि पीड़िता मंगलवार की शाम को घर के बगल में स्थित बगीचा में शौच करने गयी थी. इस बीच गणेश सिंह अचानक आकर उसे पकड़ लिया और पीड़िता के विरोध के बावजूद उसे जमीन पर पटक कर दुष्कर्म किया. दुष्कर्म करने के बाद किसी को इसके बारे में बताने पर उसे, उसके पति व बच्चों की हत्या करने की धमकी देकर चला गया. भयवश उसने किसी को कुछ नहीं बतायी. गुरुवार की सुबह उसने हिम्मत कर अपने पति व अगल-बगल के पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद थाना आकर आरोपी की विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी गयी. इधर सिसई पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें