गुमला. झारखंड प्रदेश एंबुलेंस कर्मचारी संघ झारखंड के तत्वावधान में एंबुलेंस कर्मचारी संघ गुमला ने अपनी छह सूत्री मांगों के लेकर सदर अस्पताल परिसर से कैंडल मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया. एंबुलेंस कर्मी लंबे समय से अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. 108 एंबुलेंस कर्मियों की मांगों में समान काम के बदले समान भुगतान, कर्मचारियों को 60 से 62 वर्ष की उम्र तक स्थायी नौकरी, सभी 108 एंबुलेंस कर्मियों को एनएचएम द्वारा वेतन भुगतान, कर्मचारियों को एनएचएम द्वारा स्थायी किया जाये, सभी कर्मियों को इपीएफ व इएसआइसी बीमा उपलब्ध कराया जाये. पूर्व संस्था जेडएलएच व इएमआरआइ के तहत कर्मचारियों को कुशल श्रेणी का भुगतान किया जाना है. उक्त मांगों को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च सदर अस्पताल परिसर से शुरू होकर जशपुर रोड, पटेल चौक, टावर चौक होते हुए पुन: वापस सदर अस्पताल पहुंचा, जहां प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की गयी. संघ के कर्मियों ने बताया कि आगामी रणनीति के तहत 28 जून को रांची राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन कार्यक्रम रखा गया है. मांगों के पूरी नहीं करने पर उग्र आंदोलन किया जायेगा. मौके पर रूपेश कुमार पासवान, शिव कुमार साहू, मंटू कुमार साहू समेत दर्जनों एंबुलेंस चालक व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है