Home झारखण्ड गुमला करंट लगने से युवक की मौत

करंट लगने से युवक की मौत

0
करंट लगने से युवक की मौत

गुमला. सदर थाना के जोराग पीठरटोली निवासी रोशन बगवार (35) की मौत शनिवार की देर रात करंट लगने से हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस रविवार की सुबह गांव पहुंच कर शव को कब्जे में कर सदर अस्पताल गुमला लायी, जहां एसआइ विनय कुमार महतो ने शव का पंचनामा कर और पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके गांव में शादी विवाह का कार्यक्रम था. घर से मैं व सभी बच्चे व मेरा पति रोशन बगवार भी उक्त स्थल पर गया था. जहां से वह शराब पीने व खाने के बाद कब घर आया. इसकी जानकारी नहीं है. घर आकर वह बिजली बोर्ड में तार जोड़ रहा था. इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.

उपमुखिया को मिल रही धमकी, थाना में की शिकायत

गुमला. घाघरा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चपका के उपमुखिया संजय गोप ने जान से मारने की धमकी देने वाले के खिलाफ घाघरा थाना में शिकायत की है. संजय गोप ने घाघरा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करा कार्रवाई करने की मांग की है. संजय गोप ने बताया कि बीते 14 जून 2025 को बनसरी गांव में फर्जी ग्रामसभा द्वारा राशन डीलर की नियुक्ति की शिकायत उपायुक्त गुमला से किया था. लेकिन उपायुक्त से शिकायत करने के बाद आरोपी द्वारा मुझे जान से मारने का धमकी दी जा रही है. संजय गोप ने बताया कि जिस दिन उन्होंने उपायुक्त से शिकायत की, उसी दिन आरोपी कुछ लोगों के साथ जान-माल की क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से उसके घर पहुंचा और मेरे घर में धमकी दी कि संजय को जहां पायेंगे. वहीं पर मार कर फेंक देंगे. संजय ने बताया कि 28 जून को भी रात लगभग 8.45 बजे आरोपी मेरे घर पहुंचा और दरवाजा खुलवाने का प्रयास करने लगा. लेकिन मेरा जीजाजी द्वारा दरवाजा खोलने से इंकार कर दिया. संजय ने बताया कि धमकी मिलने के बाद मैं और मेरा परिवार परेशाना हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version