By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2020 11:45 PM
भरनो : प्रखंड के पहाड़केशा गांव में भंडरा से सिसई जाने वाली सड़क पर पुल से एक बाइक सवार टकराया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. उसकी पहचान नेपाली मुंडा के रूप में की गयी. वह सिसई प्रखंड के अरको गांव निवासी था. भरनो पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.
जवाहर नगर व डीएसपी रोड से हटा सीलगुमला. शहर के जवाहर नगर व डीएसपी रोड से कंटेनमेंट जोन हटाते हुए बैरिकेडिंग हटा दी गयी है. इस संबंध में एसडीओ जितेंद्र कुमार देव ने पत्र जारी कर दिया है.
डीपीआरओ देवेंद्रनाथ भादुड़ी ने कहा है कि डीएसपी रोड से जो कोरोना मरीज मिले थे्र, सभी ठीक हो चुके हैं, इसलिए मुहल्ले से सील हटा दिया गया है.