Home झारखण्ड हजारीबाग बारात पर हमला, दूल्हा बेहोश, होश आने पर हुई शादी

बारात पर हमला, दूल्हा बेहोश, होश आने पर हुई शादी

0
बारात पर हमला, दूल्हा बेहोश, होश आने पर हुई शादी

इचाक. थाना क्षेत्र के फुरुका गांव से बुढ़िया माता मंदिर शादी कराने जा रहे दूल्हे की गाड़ी पर कुरहा गांव में कुछ लोगों ने हमला कर दिया. युवकों ने दूल्हा राजेश कुमार मेहता के साथ मारपीट की, जिससे वह बेहोश हो गया. घटना मंगलवार देर रात की बतायी जाती है. दूल्हे के भाई सहित अन्य ग्रामीण बेहोशी की हालत में दूल्हा राजेश कुमार मेहता को इचाक थाना लेकर पहुंचे और घटना की जानकारी दी. थाना प्रभारी संतोष कुमार के कहने पर परिजनों ने उसे आरोग्यम अस्पताल हजारीबाग में भर्ती कराया. वहीं, इचाक पुलिस उसी समय घटनास्थल कुरहा गांव पहुंची और घटना का जायजा लिया. पुलिस दूल्हे के परिजनों से मारपीट करने वाले युवकों की पहचान करा रही है. इधर, घटना को लेकर दूल्हा राजेश कुमार मेहता के भाई अखिलेश कुमार (पिता स्व. सीताराम मेहता, फुरुका, इचाक थाना निवासी) ने इचाक थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि राजेश कुमार मेहता की शादी कराने बुढ़िया माता मंदिर जा रहे थे. जब कुरहा गांव पहुंचे तो वहां डीजे बजाकर सड़क पर नाच रहे युवकों ने स्कॉर्पियो में बैठे दूल्हे की गाड़ी को रोक दिया. दूल्हा राजेश कुमार मेहता को गाड़ी से उतारा और बेरहमी से मारपीट करने लगे. गाड़ी में बैठी घर की महिलाएं बीच-बचाव करने लगीं तो युवकों ने महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की. बदमाशों ने दूल्हे की स्कॉर्पियो गाड़ी का पीछे का शीशा भी तोड़ दिया. आवेदन में तीन लाख रुपये का जेवर लूटने और 25 से 30 हजार रुपये छीनने का भी आरोप युवकों पर लगाया गया है.

इलाज के बाद दूल्हे को होश आया

दूल्हा राजेश कुमार मेहता की शादी कटकमसांडी थाना क्षेत्र के बेलरगड्डा गांव की लड़की के साथ बुढ़िया माता मंदिर में छह मई की रात होनी थी. उसी रात को कुरहा गांव के युवकों ने मारपीट कर दूल्हे को बेहोश कर दिया, जिसके बाद आरोग्यम अस्पताल हजारीबाग में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद जब दूल्हा राजेश कुमार मेहता को होश आया, तब शादी करायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version