Home झारखण्ड हजारीबाग घर में तोड़फोड़ व मारपीट के आरोप में केस

घर में तोड़फोड़ व मारपीट के आरोप में केस

0
घर में तोड़फोड़ व मारपीट के आरोप में केस

बड़कागांव. घर में घुसकर तोड़फोड़, मारपीट एवं महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में डोकाटांड़ गांव निवासी राजकुमार साव ने बड़कागांव थाना में मामला दर्ज कराया है. इसमें गांव के ही हरी साव, माथुर साव, विशाल लाल कुमार, रोहित कुमार साहू को आरोपी बनाया गया है. आवेदन में कहा है कि आरोपी घर के घुसकर अभद्र तरीके से पेश आने लगे व मारपीट करने लगे. मां और पत्नी बचाने के लिए आयी, तो उसके साथ भी मारपीट की गयी.

आपसी विवाद में मारपीट, दो महिलाएं घायल

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बेलकप्पी में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो महिलाएं घायल हो गयीं. घटना शनिवार की है. घायलों में संगीता देवी (28 वर्ष, पति अजय कुमार) तथा संजू देवी (26 वर्ष, पति भीम कुमार) शामिल हैं. इनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया.

बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज

बरही. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अभिषेक आनंद ने बिजली चोरी के आरोप में तिलैया बस्ती निवासी मिथुन कुमार (पिता चंद्र शेखर यादव) के विरुद्ध बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि आरोपी को घर के सिंगल फेज विद्युत मीटर को पीवीसी तार से बाइपास कर बिजली चोरी करते पकड़ा गया. उसके विरुद्ध प्राथमिकी के साथ-साथ 20 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version