Home झारखण्ड हजारीबाग छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

0
छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

हजारीबाग.

कोर्रा स्थित गीता साइंस इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली का नेतृत्व प्राचार्य संजय कुमार व सदानंद कुमार ने किया. रैली कॉलेज से निकलकर कोर्रा, मटवारी, जबरा होते हुए वापस कॉलेज परिसर पहुंची. इस दौरान लोगों से 20 मई को मतदान में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए जागरूक किया गया. रैली में विद्यार्थियों ने सबसे पहले मतदान उसके बाद कोई काम, भ्रष्टाचार मुक्त मतदान, शराब मुक्त मतदान, जातिवाद मुक्त मतदान जैसे नारे लगाये. रैली में कॉलेज के शिक्षक शशिरंजन पाठक, सूरज कुमार, रामलाल कुमार, सिकंदर कुमार, संदीप कुमार, राकेश हांसदा, निकहत प्रवीण, सोनम कुमारी, राहुल कुमार, मयंक मनोहर, सुभम कुमार, अजय कुमार समेत कई विद्यार्थी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version