
हजारीबाग. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय हजारीबाग में सोमवार को हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि राजभाषा अधिकारी इंद्रा सिंह थे. वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी सह कार्यालय प्रभारी सूरज कुमार व ब्रजेश्वर कुमार ने मुख्य अतिथि को पौधा देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ पीसी महालनोबिस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गयी. प्रभारी सूरज कुमार ने हिंदी भाषा के उत्थान के लिए किये जा रहे कार्यों से मुख्य अतिथि को अवगत कराया. इसके बाद कार्यालय के कर्मियों ने बारी-बारी से कविता, नारा व भाषण प्रस्तुत किया. कर्मियों ने स्वीकार किया कि कार्यालय में हिंदी भाषा में कार्य करने से उनकी भाषा पर पकड़ मजबूत हुई है. कहा, हमें हिंदी को अपनाने में संकोच नहीं करना चाहिए. ब्रजेश्वर कुमार ने बताया कि हजारीबाग कार्यालय में शत-प्रतिशत कार्य हिंदी माध्यम में ही किया जाता है. इंद्रा सिंह ने सभी को सरल हिंदी बोलने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने बताया कि हिंदी सभी भाषा को अपनाती है. किसी भी भाषा में यदि शब्द आपके मन में आये, तो निःसंकोच उस शब्द का उपयोग करें. कार्यक्रम में जानकी नाथ मिश्र, सतीश गुप्ता, सूरज कुमार, मनीष किशोर, श्रुति भदानी के साथ सर्वेक्षण प्रगणक राहुल रंजन, बृज किशोर सिंह, उमेश नाथ चौबे, रणजीत कुमार गुप्ता, हरेंद्र कुमार राय, आशीष रंजन, शुभम सोनी, दिवाकर राज, राहुल कुमार एवं एमटीएस श्रीकांत खां ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है