Home Rajya झारखण्ड 15 लाख का इनामी नक्सली कारू यादव को भेजा गया जेल, झारखंड -बिहार में 60 मामले हैं दर्ज

15 लाख का इनामी नक्सली कारू यादव को भेजा गया जेल, झारखंड -बिहार में 60 मामले हैं दर्ज

0
15 लाख का इनामी नक्सली कारू यादव को भेजा गया जेल, झारखंड -बिहार में 60 मामले हैं दर्ज

भाकपा माओवादी के इनामी नक्सली दीपक उर्फ कारू यादव को हजारीबाग पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया. वह कटकमसांडी थाना क्षेत्र के ढौठवा गांव का रहनेवाला है. उस पर झारखंड -बिहार में 60 मामले दर्ज हैं. महाराष्ट्र एटीएस की टीम ने उसे नाला सोपारा क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. वह माओवादी संगठन के झारखंड रीजनल कमेटी का रीजनल कमांडर था. उस पर 15 लाख का इनाम था. एसपी मनोज रतन चोथे ने कहा कि दीपक 2004-05 में जमीन विवाद के कारण प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी में शामिल हो गया.

17 वर्षों के अंदर कारू यादव उर्फ दीपक यादव ने कई हत्याएं, धमकी, लेवी वसूलने, पुलिस के साथ मुठभेड़ की घटना को अंजाम दिया है. एसपी ने कहा कि जनवरी 2013 में लातेहार के कटिया जंगल में नक्सली और पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी. इसमें छह जवान शहीद हो गये थे. दो शहीद जवान को माओवादी उठा कर अपने साथ ले गये थे. शहीद जवान का पेट चीर कर उसमें बम लगा कर विस्फोट कर दिया था.

इसमें चार अन्य लोग मारे गये थे. इस घटना में कारू यादव शामिल था. 2020-21 में चतरा के मयुरहंड, सिमरिया एवं पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के तीन पुलिस मुखबीर की हत्या कर दी गयी थी. 2007 में गिरिडीह में होमगार्ड शास्त्रागार से हथियार लुटने में कारू यादव शामिल था. एसपी ने कहा कि 2006 में खासमहल बोकारो कैंप में हमला कर हथियार लूटा था.

झारखंड सरकार ने कारू पर 15 लाख का रखा था इनाम :

एसपी मनोज रतन चोथे ने कहा कि झारखंड व बिहार में विभिन्न नक्सली घटनाओं का अंजाम देने में दीपक यादव उर्फ कारू यादव शामिल था. माओवादी कारू यादव संगठन का बड़ा नक्सली था. सरकार ने 15 लाख का इनाम घोषित किया था. इसको गिरफ्तार करने व मारने वाले व्यक्ति को इनाम की राशि देने की व्यवस्था की थी. एसपी ने कहा कि इसको पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version