Home झारखण्ड हजारीबाग आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन

आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन

0
आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन

पदमा. प्रखंड कार्यालय सभागार में आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन सीओ मोतीलाल हेंब्रम की अध्यक्षता में किया गया. संचालन बीपीओ रेणु बाला ने किया. इस उत्सव में प्रखंड के किसानों द्वारा मनरेगा योजना से लगायी गयी आम बागवानी में तैयार विभिन्न किस्म के आमों की प्रदर्शनी लगायी गयी. जिसमें सबसे अधिक आम्रपाली किस्म के फलों को लोगों ने पसंद किया. मौके पर आठ पंचायत के आठ किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. जिसमें पदमा के रवि मेहता, बंदरबेला के प्रदीप मेहता, बिहारी की सुनीता देवी, पिंडारकोण के विजय मेहता, सरैया के उर्मिला देवी और कुटीपीसी के रामचरित्र मेहता शामिल हैं. सीओ ने किसानों के साथ साथ आम लोगों से भी फलदार पौधा लगाने की अपील की. मौके पर नारायण यादव, उपप्रमुख सत्येंद्र राणा, मुखिया अनिल मेहता, विजय मेहता, चंचला कुमारी, सविता देवी, पंसस रेखा देवी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version