Home झारखण्ड हजारीबाग नशे से दूर रहने व दूसरों को भी बचाने की शपथ

नशे से दूर रहने व दूसरों को भी बचाने की शपथ

0
नशे से दूर रहने व दूसरों को भी बचाने की शपथ

बड़कागाव. प्रखंड के सांढ़ पंचायत भवन में नशा विरोधी अभियान को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता मुखिया सुलेखा कुमारी ने की. संचालन गिनी वर्मा ने किया. बैठक में जनप्रतिनिधि, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी शामिल हुए. मुखिया सुलेखा कुमारी ने कहा कि नशा से लोगों का जीवन तबाह हो रहा है. घर वालों का भी जीना मुश्किल हो गया है. इस क्षेत्र के युवक व किशोर तरह-तरह के मादक पदार्थ के आदी होते जा रहे हैं. अभिभावकों से आग्रह है कि अपने बच्चों पर निगाह रखें. बैठक में नशामुक्त भारत बनाने के लिए नशा नहीं करने व न ही किसी को नशा करने देने का संकल्प लिया गया. नशे का कारोबार करने वाले की जानकारी पुलिस को देने की बात कही गयी. इसके बाद 12वीं की परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को मुखिया द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर पंचायत सचिव अलका कुमारी, रोजगार सेवक सुरेंद्र ठाकुर, पूर्व मुखिया भीखन महतो, वार्ड सदस्य संजय कुमार राणा, टेकलाल कुमार, आनंद कुमार पासवान, ओमकार कुमार, शिक्षक जितेंद्र कुमार, विकास प्रसाद दांगी, लीलावती सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version