PM Modi Jharkhand Visit: पीएम नरेंद्र मोदी के हजारीबाग दौरे के दौरान ये रास्ते रहेंगे बंद, देखें पूरा रूट चार्ट

दो अक्टूबर को पीएम मोदी के हजारीबाग दौरे से पहले पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा चाख-चौबंद कर दी है. प्रशासन ने 2 अक्टूबर को हजारीबाग आने वाले वाहनों की पार्किंग के लिए दिशा निर्देश दिये हैं.

By Kunal Kishore | October 1, 2024 8:16 PM
feature

PM Modi Jharkhand Visit : पीएम नरेंद्र मोदी दो अक्टूबर को हजारीबाग आने वाले हैं. पीएम इस दौरान कई योजनाओं की सौगात देंगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने रूट चार्ट जारी किया. गुरुवार की सुबह से विनोवा भावे विश्वविद्यालय के मुख्य गेट से जिला परिषद चौक तक और जिला परिषद चौक से सभा स्थल गांधी मैदान तक कार्यक्रम समाप्ति तक सभी प्रकार के वाहन और पैदल यात्रियों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

बाहर से आने वालों में गाड़ियों के लिए बनाए गए पार्किंग स्थल

विभिन्न जगहों से आनेवाले वाहनों के लिए बनायी गयी पार्किंग स्थल बरही, चौपारण, बरकट्ठा, चलकुशा और इचाक की ओर से आनेवाले वाहन सिंदूर कल्लू चौक पथ से सेंट्रल जेल मैदान पहुंचेंगे. विष्णुगढ़, टाटीझरिया, दारू पथ से आनेवाले सभी वाहन सिंघानी बाइपास एनएच 33 नगवां टोल से 500 मीटर पहले सिंदूर-कल्लू चौक पथ से सेंट्रल जेल मैदान पहुंचेंगे. चरही, केरेडारी, बड़कागांव, कटकमदाग की ओर से आनेवाले वाहन हुरहुरू होते हुए पुराना बस स्टैंड-जैन पेट्रोल पंप के बायीं ओर सीसीआर की दायीं ओर होते हुए झील रोड से सेंट्रल जेल मैदान पहुंचेगा. वीआइपी, प्रेस व मीडिया विभावि लॉ काॅलेज होते हुए पीछे गेट से प्रवेश करनेवाले मैदान में पहुंचेंगे. कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान की पार्किंग स्थल डीपूगढ़ा मैदान सिंचाई काॅलोनी में बनाया गया है. बरही व कनहरी हील की ओर से आनेवाला वाहन के लिए कनहरी पहाड़ के पुल के नीचे उतरकर सिंचाई काॅलोनी दीपूगढ़ा पहुंचेंगे.

इन जगहों से आने वाले गाड़ियां दीपूगढ़ा ग्राउंड पार्किंग में होंगी खड़ी

दीपूगढ़ा माइनिंग ग्राउंड पार्किंग स्थल में चौपारण, बरकट्ठा, बरही, चलकुशा, पदमा, इचाक की ओर से आनेवाले वाहन खड़े होंगे. विष्णुगढ़, टाटीझरिया, दारू की ओर से आनेवाले वाहन चर्च ग्राउंड पार्किंग में खड़ा करेंगे. रामगढ़, चरही, चुरचू की ओर से आनेवाले वाहन के लिए संतकोलंबा कॉलेज ग्राउंड व फुटबाॅल ग्राउंड में पार्किंग है. केरेडारी बडकागांव और कटकमदाग की ओर से आनेवाले वाहनों के लिए कर्जन ग्राउंड और संत स्टीफन स्कूल ग्राउंड को पार्किंग है. चरही, हुरहुरू और कोनार पुल की ओर से आनेवाले वाहन क्षितिज हॉस्पिटल व कारगिल पेट्रोल पंप होते हुए संत स्टीफन स्कूल मैदान पार्किंग में लगायेंगे.

बड़कागांव की ओर से आने वाले वाहन संत स्टीफन स्कूल ग्राउंड में खड़े रहेंगे

केरेडारी, बड़कागांव और कटकमदाग की ओर से आनेवाले वाहन कर्जन ग्राउंड और संतस्टीफन स्कूल ग्राउंड पार्किंग में वाहन लगेंगे. जिला स्कूल और इस्लामिया स्कूल मैदान पार्किंग स्थल में चतरा और कटकमसांडी की ओर से आनेवाले वाहन लगेंगे. पुराना समाहरणालय परिसर पार्किंग में कटकमसांडी और बड़कागांव की ओर से आनेवाले दो पहिया वाहन को पार्क करेंगे. नया प्रखंड कार्यालय सदर परिसर पार्किंग स्थल में रामगढ़, चरही की ओर से आनेवाले दो पहिया वाहन पार्क करेंगे.

Also Read: PM Modi के लिए रांची से मंगवाया गया है यह स्पेशल कार, इसी पर सवार होकर लोगों का करेंगे अभिवादन

Also Read: PM Modi 3 घंटे 25 मिनट रहेंगे झारखंड में, दो अक्टूबर को ये है मिनट टू मिनट कार्यक्रम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version