त्योहार की तैयारी: रामनवमी के जुलूस को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन सतर्क150 सीसीटीवी से जुलूस की गतिविधि पर रखी जायेगी नजर
शंकर प्रसाद
150 सीसीटीवी से 108 जुलूस की होगी निगरानी :
हजारीबाग शहर में दशमी को विभिन्न क्षेत्रों के अखाड़ों से आने वाले जुलूस व झांकियों को लेकर अधिकारी सतर्क है. इस वर्ष 108 जुलूस शहर में दशमी की रात से एकादशी की शाम तक निर्धारित मार्गों से होकर गुजरेगा. सदर थाना क्षेत्र से 18, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से सात, कोर्रा थाना क्षेत्र से 13, लोहसिंघना थाना क्षेत्र से 20, कटकमदाग थाना क्षेत्र से 20, बड़ा बाजार टीओपी क्षेत्र से 12 और पेलावल ओपी क्षेत्र से 11 जुलूस एवं झांकियां शहर में भ्रमण करेंगे. शहर में आने वाले 101 अखाड़ाधारियों के पास लाइसेंस है. जानकारी के अनुसार, शहर में आने वाले सात अखाड़ों के पास जुलूस का लाइसेंस नहीं है. इन सभी जुलूसों पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखी जायेगी. संवेदनशील इलाकों में ड्रोन का इस्तेमाल होगा और वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी, ताकि असामाजिक और शरारती तत्वों पर निगरानी रखी जायेगी.रिजर्व में रहेगा दंगा नियंत्रण फोर्स :
अशोक चौक पर मुख्य वाच टावर :
मेन रोड खंडेलवाल बुक डिपो के सामने मुख्य वाच टावर रहेगा. मुख्य वाच टावर से डीआइजी, डीसी, एसपी एवं अन्य वरीय अधिकारी रामनवमी के दशमी जुलूस पर नजर रखेंगे. मुख्य टावर में अति आधुनिक कैमरा, स्क्रीन लगा रहेगा. यहां से जुलूस की हर गतिविधि को वरीय अधिकारी देख सकेंगे.डीसी-एसपी को रिपोर्ट की जायेगी :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है