Home झारखण्ड हजारीबाग सड़क से उतरी स्कूल बस, बच्चे सुरक्षित

सड़क से उतरी स्कूल बस, बच्चे सुरक्षित

0
सड़क से उतरी स्कूल बस, बच्चे सुरक्षित

चौपारण. बेला पंचायत से बच्चों को लेकर आ रही एक स्कूल बस अचानक सड़क के नीचे उतर गयी. हालांकि चालक की सूझबूझ से एक बड़ी घटना टल गयी. घटना सोमवार सुबह की है. सुरेखा प्रकाश भाई पब्लिक स्कूल की यह बस बच्चों को लेकर रानीक पहुंचने ही वाली थी कि अचानक बस में तकनीकी गड़बड़ी आ गयी. जिससे बस असंतुलित हो गयी. चालक ने किसी तरह बस को संभाला. जिससे एक बड़ी घटना टल गयी. सूचना के बाद तत्काल स्कूल प्रबंधन ने दूसरी बस को भेजकर सभी बच्चों को सुरक्षित उनके गांव पहुंचाया.

झारखंड वुशू टीम के साथ राखी हैदराबाद रवाना

कटकमसांडी. एक से छह जुलाई तक गाचीबोवली स्टेडियम हैदराबाद में आयोजित 24वीं नेशनल जूनियर वुशू चैंपियनशिप में राखी कुमारी राज्य का नेतृत्व करेगी. राखी प्लस टू उवि कटकमसांडी में 12वीं की छात्रा है. वह सुदूरवर्ती गांव खैरका, कटकमसांडी निवासी राजकुमार यादव की पुत्री है. इससे पूर्व 67वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर राज्य के साथ प्रखंड और विद्यालय का नाम रोशन किया है. विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार मसीह, वुशू कोच सरोज कुमार मालाकार ने बताया कि यह गर्व की बात है कि राखी तीसरी बार नेशनल वुशू चैंपियनशिप में राज्य का नेतृत्व करेगी. मौके पर हजारीबाग वुशू एसोसिएशन के अध्यक्ष पुष्पा शास्त्री, सिंगराय सुंडी, पंकज गुप्ता, निखिल कुमार, मनोज कुमार, अंकिता कुजूर, संरक्षक आचार्य कौटिल्य, भैया मुरारी सिन्हा, शिक्षक राकेश रंजन, आदित्य कुमार, राहुल कुमार, रविश कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version