Home झारखण्ड हजारीबाग श्री ज्वेलर्स पर फायरिंग मामले में छह से पूछताछ

श्री ज्वेलर्स पर फायरिंग मामले में छह से पूछताछ

0
श्री ज्वेलर्स पर फायरिंग मामले में छह से पूछताछ

हजारीबाग. रंगदारी को लेकर श्री ज्वेलर्स पर फायरिंग मामले में हजारीबाग पुलिस छह लोगों को हिरासत में लेकर गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त सभी चतरा जिला के रहनेवाले हैं. हालांकि पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. घटना के बाद गठित एसआइटी ने अपराधियों की पहचान के लिए शहर से निकलने वाले मार्गों में लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला. पुलिस सूत्रों के मुताबिक एसआइटी को अपराधियों का सुराग कटकमसांडी मार्ग स्थित बांका से मिला. इसके बाद चतरा पुलिस की सहयोग से एसआइटी ने छापामारी कर छह लोगों को हिरासत में लिया है. बता दें कि 22 जून की दोपहर अपराधी श्री ज्वेलर्स पर अंधाधुंध फायरिंग कर फरार हो गये थे.

एसोसिएशन ने लगाया रक्तदान शिविर

हजारीबाग. वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर लगाया. शिविर का उदघाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने किया. शिरिर में सचिव गौरव यादव, संगठन सचिव रजत जैन, रिषभ जैन, तुषार जैन, क्षितिज आनंद, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, सोनू कुमार, दीपक मिश्रा, अमित अग्रवाल, राकेश कुमार, सुप्रिया चौधरी, आयुष कुमार, अवि सिंह, मेहताब खान, रिशु डे, वासु ठाकुर, सीताराम मेहता, नीतेश कुमार, मोनू कुमार आदि ने रक्तदान किया. सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version