Home झारखण्ड हजारीबाग आपलोगों के आशीर्वाद से ही बरही की तस्वीर बदलेगी : मनोज यादव

आपलोगों के आशीर्वाद से ही बरही की तस्वीर बदलेगी : मनोज यादव

0

चौपारण/.बरही. बरही विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार यादव ने रविवार को चौपारण के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. प्रखंड के सिंघरांवा, पिपरा, पांडेयबारा, महूदी, चौपारण चट्टी, सियरकोनी, दनुआ, चोरदाहा, अहरी, ताजपुर, चैथी मोड़, मरहेड़ी सहित दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से समर्थन मांगा. श्री यादव ने कहा आपके आशीर्वाद से ही बरही की तस्वीर बदलेगी. अनैतिक कार्य पर लगाम लगेगा. उन्होंने कहा आपलोगों के एक-एक वोट का कर्ज चुकाऊंगा. जनसंपर्क में जिप सदस्य राकेश रंजन, राजदेव यादव, रामस्वरूप पासवान, विकास यादव, जानकी यादव, मुकुंद साव, शिव कुमार यादव, बैनाथ ठाकुर, सुखदेव पासवान, प्रो बिराज रविदास, परमेश्वर यादव, पंकज यादव, राहुल राणा, बिनोद सिंह, रामसेवक ठाकुर, महेश ठाकुर, संतोष दास, राजू यादव, शिव कुमार यादव, राजेंद्र ठाकुर सहित कई लोग शामिल थे. बरही. भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार यादव ने बरही के रसोइया धमना, पिपरा, बेला, खेरौन, कटियौन, देवचंदा, केदारुत जनसंपर्क कर लोगों से समर्थन मांगा है. इनके साथ जिप उपाध्यक्ष किसुन यादव, रमेश ठाकुर, गुरुदेव गुप्ता, सुरेंद्र रजक. संतोष निषाद, संजीव घोष, बीरेंद्र रजक सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version