
विष्णुगढ़. थाना क्षेत्र के बादीखरना गांव के तीन घरों में 17 जून की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. दो घरों से 63 हजार नकद समेत जेवरात की चोरी हुई है. सभी घर में लोग थे. चोरों ने सिर्फ उसी कमरे को निशाना बनाया, जिसमें कोई नहीं नहीं था. भुक्तभोगी नीरज पासवान ने बताया कि वह ससुराल गोमिया गये थे. बुधवार की सुबह मां ने फोन कर घर में चोरी की घटना की बात बतायी. इसके बाद घर पहुंचा, तो देखा कि अलमीरा से पैसे और जेवरात गायब हैं. सारा सामान पलंग पर बिखरा पड़ा था. वहीं तेजो यादव ने बताया कि उनके घर में भी चोरी हुई है. रात में नींद खुली, तो देखा कि एक कमरे में सामान बिखरा पड़ा है. नीरज पासवान के घर से 1500 नकद की चोरी हुई है.
स्कूल से गैस सिलेंडर व चूल्हा चोरी
बरही. छोटकी केवाल स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 17 जून की रात चोरी हो गयी. चोर स्कूल के मध्याह्न भोजन का गैस सिलेंडर व चूल्हा चुरा ले गये. घटना को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक डिलेश्वर दास ने बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है