Home झारखण्ड हजारीबाग लोचर में ग्रामीणों ने छह घंटे सड़क जाम की

लोचर में ग्रामीणों ने छह घंटे सड़क जाम की

0
लोचर में ग्रामीणों ने छह घंटे सड़क जाम की

केरेडारी. बीजीआर व एलएंडटी कंपनी के वाहनों के कारण सड़कों पर बने गड्डों में जलजमाव को लेकर लोचर के ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह छह बजे से कोदवे-बसरिया मार्ग पर आवागमन बाधित रखा. इस दौरान ग्रामीणों ने एलएंडटी व बीजीआर कंपनी के वाहनों को भी रोके रखा. 29 जून की रात दो बजे एक हाइवा लोचर बस्ती में अमरनाथ महतो के घर के पास सड़क किनारे स्थित शीशम पेड़ को तोड़ते हुए आगे बढ़ गया. वाहन ने पक्की नाली भी तोड़ दी. इससे शीशम का पेड़ बिजली के एलटी खंभा पर जा गिरा. जिससे बिजली बाधित हो गयी. वहीं नाली टूटने से सड़क का पानी सीधे सूरज महतो व प्रदीप महतो के घर में घुस गया. जिससे सूरज महतो के घर में रखे सामान खराब हो गये. सड़क जाम में प्रदीप महतो, प्रकाश महतो, प्रसाद महतो, संजय कुमार, रूपेश कुमार, हीरालाल महतो, परमेश्वर महतो, राजू महतो, रोहित महतो, शंकर महतो, रामेश्वर महतो, सिकंदर महतो आदि शामिल थे. ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत जल्द करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version