
चौपारण. कुबरी डोइया गांव में 11 जून की रात अज्ञात लोगों ने घर में सोयी बद्रिका देवी (55 वर्ष, पति बासुदेव मिस्त्री) की हत्या कर दी. महिला घर में अकेले रहती थी. उसका बेटा प्रमोद राणा अपने परिवार के साथ रांची में रहता है. गुरुवार की सुबह बद्रिका देवी घर से नहीं निकली, तब पड़ोसी उसे देखने घर पहुंचें. घर का दरवाजा अंदर से बंद था. लोगों ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया पर अंदर से कोई आवाज नहीं आयी. तब लोगों ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी. इसके बाद कुछ लोग छत के ऊपर से घर के अंदर घुसे, तो देखा कि बद्रिका देवी का शव चौकी के नीचे पड़ा है. उसकी हत्या धारदार हथियार से की गयी थी. मौके पर पहुंचे मुखिया पति राजदेव यादव ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद डीएसपी अजीत कुमार विमल खोजी कुत्ता को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं घटना की सूचना पर मृतका का पुत्र प्रमोद राणा भी रांची से गांव पहुंचे. खोजी कुत्ते के सहारे जांच-पड़ताल शुरू हुई, तो कुत्ता घर से कुछ दूर जाकर बैठ गया. पुन: कुछ देर बाद बद्रिका देवी के घर पास लौट गया. डीएसपी ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. हत्या की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है