Home झारखण्ड हजारीबाग सर्पदंश से युवक की मौत

सर्पदंश से युवक की मौत

0
सर्पदंश से युवक की मौत

विष्णुगढ़. थाना क्षेत्र के सिरई के कोरियाटांड़ में 24 जून की रात सर्पदंश से 21 वर्षीय मुकेश कुमार महतो (पिता भेखलाल महतो) की मौत हो गया. जानकारी के अनुसार मुकेश रात में गर्मी से राहत पाने के लिए घर के बरामदे में नीचे चादर बिछाकर सोया था. रात करीब 12 बजे उसकी पत्नी ने देखा कि मुकेश के गाल पर करैत सांप चिपका हुआ है. उसके हो-हल्ला करने पर लोग जमा हुए. मुकेश को इलाज के लिए बगोदर सीएचसी ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए हजारीबाग रेफर कर दिया. स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर परिजन बीच में में विष्णुगढ़ सीएचसी ले आये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

हाथियों ने दो घरों को किया क्षतिग्रस्त

टाटीझरिया. प्रखंड के खैरा पंचायत अंतर्गत सिमराढाब में मंगलवार की रात दो हाथियों ने रामा मांझी एवं सावित्री देवी के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथी रामा मांझी के घर में रखे एक ड्राम से चावल अौर आटा खा गये. रामा मांझी के घर में तबाही मचाने के बाद दोनों हाथियों ने सावित्री देवी के घर को तोड़कर चावल और आटा बर्बाद कर दिया. हाथियों के क्षेत्र में पुनः आने के कारण करम्बा मांझी टोला, पूतो, नारायणपुर, अमनारी, पानीमाको, बेडमक्का समेत अन्य गांवों के लोग रतजगा कर रहे हैं. वनपाल और वनरक्षी को भी इसकी सूचना दे दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version