Hemant Soren News: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने बृहस्पतिवार (4 जुलाई) को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन को प्रदेश का मनोनीत मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया. इसके साथ ही उन्हें सरकार बनाने का न्योता भी दिया. इसके बाद हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर ट्वीट करके कहा- सत्यमेव जयते.
लोकतंत्र विरोधी साजिश के अंत की शुरुआत हो गई : हेमंत सोरेन
राज्यपाल से मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया- महामहिम राज्यपाल महोदय का धन्यवाद. विरोधियों द्वारा रची गई लोकतंत्र विरोधी साजिश के अंत की शुरुआत हो गई है. सत्यमेव जयते. राजभवन के बुलावे पर हेमंत सोरेन 12 बजे के बाद अपनी पत्नी और गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन, राजद नेता सत्यानंद भोक्ता, भाकपा माले के नेता विनोद सिंह और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर के साथ राजभवन पहुंचे.
महामहिम राज्यपाल महोदय का धन्यवाद।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 4, 2024
विरोधियों द्वारा रची गई लोकतंत्र विरोधी साज़िश के अंत की शुरुआत हो गई है।
सत्यमेव जयते। pic.twitter.com/TSe2PRqp1w
राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को मनोनीत मुख्यमंत्री नियुक्त किया
राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन को झारखंड का मोनीत मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया. इसके पहले बुधवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन के विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें हेमंत सोरेन को नया नेता चुना गया और तय हुआ कि हेमंत सोरेन फिर से मुख्यमंत्री का पद संभालेंगे.
चंपाई ने दिया इस्तीफा, हेमंत ने पेश किया सरकार बनाने का दावा
इसी बैठक में तय हुआ कि चंपाई सोरेन इस्तीफा देंगे और हेमंत सोरेन फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे. इसके बाद ही चंपाई सोरेन के साथ हेमंत सोरेन शाम को सात बजे के बाद राजभवन पहुंचे. चंपाई सोरेन ने महामहिम राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसके बाद हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दाव पेश किया. राजभवन ने बृहस्पतिवार को 12 बजे गठबंधन के नेता को राजभवन बुलाया.
7 जुलाई को सुबह में शपथ लेंगे हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन गठबंधन के सहयोगी दलों के नेताओं के साथ राजभवन पहुंचे. यहां राज्यपाल ने उनको मनोनीत मुख्यमंत्री नियुक्त किया. साथ ही सरकार बनाने का न्योता भी दिया. राजभवन से सरकार गठन का न्योता मिलने के बाद हेमंत सोरेन और इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेता वहां से लौटे. इसके बाद झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पत्रकारों को बताया कि हेमंत सोरेन 7 जुलाई को सुबह में शपथ लेंगे.
Also Read
Breaking News: हेमंत सोरेन 7 को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, चंपाई सोरेन ने कल दिया था इस्तीफा
Agniveer Recruitment 2025: रांची में फिर बजेगा सेना भर्ती का बिगुल, 22 अगस्त से शुरू होगी अग्निवीर रैली
Ramdas Soren Health Updates : ब्रेन स्ट्रोक के बाद शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति गंभीर, अपोलो में भर्ती
Ramdas Soren: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत गंभीर, दिल्ली के अपोलो में चल रहा इलाज
PhD Entrance Exam Jharkhand: झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों में पीएचडी प्रवेश परीक्षा पर रोक, यूजीसी गाइडलाइन से ही होगा नामांकन