झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कौन कर सकते हैं आवेदन
इस योजना के लिये सामान्य और आरक्षित दोनों श्रेणियों के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. लेकिन आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के आवेदकों की आयु 18 से 35 साल तक होनी चाहिये. जबकि एससी/एसटी/ओबीसी जैसे आरक्षित श्रेणियों के आवेदकों की आयु 50 साल तक की होनी चाहिये. सभी आवेदकों के पास झारखंड का आवासीय प्रमाण पत्र होना आवश्यक है. आवेदन करने के दौरान आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी. इनमें आवेदक का आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं.
क्या है युवाओं के लिये लाभ
श्रम, रोजगार, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग की यह योजना कई मायनों में लाभकारी है. इस योजना के तहत युवाओं को स्थानीयकृत प्रशिक्षण दिया जाता है. इससे युवा ब्लॉक स्तर पर स्थापित कौशल विकास केंद्र तक अपनी आसान पहुंच सुनिश्चित करते हैं. इसके साथ ही प्रशिक्षण लेने के बाद युवाओं के सामने रोजगार के कई अवसर खुल जाते हैं. सरकार द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को नौकरी और स्व-रोजगार के लिये सहायता भी दी जाती है. इसके अलावा, प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को रुचि के आधार पर ट्रेड चुनने का अवसर मिलता है और लाभार्थियों को निःशुल्क पुस्तिकाएं व आवश्यक सामग्री भी दी जाती है.
इसे भी पढ़ें सदर अस्पताल के इन चिकित्सकों और कर्मचारियों पर एक्शन के लिये तैयार एसीबी, विभाग से की शिकायत
कैसे करें अप्लाई
- इस योजना के लिये आवेदन करने के लिये सबसे पहले आप झारखंड कौशल विकास मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- यहां ‘पंजीकरण’ टैब में दिख रहे ‘उम्मीदवार पंजीकरण’ पर क्लिक करें.
- फिर, अपना विवरण जैसे नाम, पासवर्ड, पहचान प्रकार (जैसे, आधार), पहचान संख्या, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नंबर और ईमेल डालकर अपनी प्रोफाइल बना लें.
- इसके बाद एसएमएस और ईमेल के माध्यम से आवेदक आईडी और पासवर्ड लेने के लिए सबमिट करें.
- अब अपना नाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें और आईडी को सक्रिय करने के लिए अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करें.
- यहां लॉगिन करने के बाद, आप ‘पंजीकरण’ लिंक पर पहुंच जाएंगे. यहां आप अपनी डिटेल्स और ऑप्शनल बैंक खाता दर्ज करें.
- फिर, आप अपना पता और शैक्षणिक विवरण भरें.
- इसके बाद सभी जानकारी प्रशिक्षण सेवा प्रदाता (टीएसपी) पर सेव कर लें और सबमिट कर दें.
- अंतिम सबमिशन करने के बाद सिस्टम एक यूनिक पंजीकरण आईडी जेनरेट करेगी. इसके बाद पंजीकरण सफल होने पर आपको एसएमएस और ईमेल के माध्यम से अधिसूचना भेजी जाएगी.
इसे भी पढ़ें
रांची में रिटायर आर्मी कर्मी के साथ धोखाधड़ी, एटीएम से निकाले गये 1 लाख 30 हजार रूपये
डायन बिसाही का आरोप लगाकर कोरवा जनजाति के सात लोगों को पीटा, 17 पर केस दर्ज
आधार कार्ड को लेकर आया बड़ा अपडेट, हर जिले में खुलेंगे आधार सेवा केंद्र
बाइकर्स गैंग का बढ़ता आतंक, व्यवसायी पर खुजली पाउडर फेंककर छीने बैग में रखे तीन लाख रूपये