Jamshedpur Crime होटवार जेल से प्रकाश मिश्रा और सोनू सिंह नयन सिंह गिरोह के नाम से मांगते थे रंगदारी, नहीं देने पर करवाते थे फायरिंग

होटवार जेल से प्रकाश मिश्रा और सोनू सिंह नयन सिंह गिरोह के नाम से मांगते थे रंगदारी, नहीं देने पर करवाते थे फायरिंग

By Nikhil Sinha | November 21, 2024 8:06 PM
an image

गोलमुरी के शर्मा फर्नीचर और बिरसानगर के कोचिंग सेंटर पर फायरिंग मामले में दो गिरफ्तार, हथियार

Jamshedpur Crime News : गोलमुरी के शर्मा फर्नीचर दुकान और बिरसानगर के एचबीसीएल कोचिंग सेंटर पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने बर्मामाइंस के राहुल सिंह और इस्ट प्लांट बस्ती के जे.राहुल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उन दोनों के पास से चोरी की एक बाइक, देशी कट्टा, जिंदा चार गोली और दो मोबाइल बरामद किया है. जिस बाइक से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था वह बाइक चोरी की है. बाइक साकची से चोरी की गयी थी. बाइक के सीट के नीचे से ही पुलिस ने हथियार और जिंदा गोली बरामद किया है. इस गिरोह में और भी कई लोग शामिल है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. पकड़े गये दोनों अपराधी नयन सिंह गिरोह के है. नयन सिंह गिरोह का संचालन होटवार जेल में बंद दलबीर सिंह बीरे हत्याकांड का सजायाप्ता प्रकाश मिश्रा और उपेंद्र सिंह हत्याकांड का आरोपी सोनू सिंह है. दोनों जेल से ही नयन सिंह गिरोह का गठन कर उसका संचालन करते है. दोनों के निशानदेही पर ही शर्मा फर्नीचर और बिरसानगर के कोचिंग सेंटर पर फायरिंग किया गया था. उक्त जानकारी सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने संवाददाता सम्मेलन कर दिया. गुरुवार को SSP OFFICE में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया.मिली जानकारी के अनुसार शर्मा फर्नीचर और बिरसानगर के आकाश सिन्हा से नयन सिंह के नाम पर रंगदारी की मांग की गया थी. रंगदारी नहीं देने पर शर्मा फर्नीचर और आकाश सिन्हा के जिम पर फायरिंग किया गया था. लेकिन गोली आकाश के जिम पर नहीं लग कर कोचिंग सेंटर के कांच पर लगी थी. सिटी एसपी ने कहा कि गोलमुरी बाजार के शर्मा फर्नीचर की दुकान पर 3 अक्टूबर 2024 और 9 सितंबर 2024 को एचबीसीआई कोचिंग सेंटर में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि फायरिंग के दौरान मो. सहनवाज और बॉबी पॉल दोनाें घटना में शामिल थे. इसके अलावे गिरोह के कई अन्य लोग भी शामिल है. जिसके नाम के बारे में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. इस मामले में एसआइ गौरव सिंह के बयान पर राहुल सिंह, जे राहुल,राज पाल सिंह उर्फ गोल्डी,सूरज सिंह,बॉबी पाल,मो. सहनवाज उर्फ शाहरुख ,साेनू सिंह, प्रकाश मिश्रा,निशा भगत के खिलाफ संगठित गिरोह बना कर कारोबारी से रंगदारी वसूल करना और अवैध हथियार रखने का केस दर्ज कराया है.

प्रकाश मिश्रा और सोनू सिंह के निशानदेही पर चलायी थी Firing: सिटी एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि होटवार जेल में बंद प्रकाश मिश्रा और सोनू सिंह ने नयन सिंह नाम से गिरोह बनाया था. सोनू ही नयन सिंह के नाम से फोन पर रंगदारी की मांग करता था. जब रंगदारी देने से कारोबारी मना करते थे तो प्रकाश मिश्रा और सोनू सिंह गिरोह के सदस्यों फायरिंग करने का आदेश देते थे. उसके बाद गिरोह में शामिल अपराधी फायरिंग की घटना को अंजाम देते थे. शर्मा फर्नीचर की दुकान और आकाश सिन्हा के जिम पर फायरिंग की घटना भी प्रकाश मिश्रा और सोनू के कहने पर ही किया गया था. उपेंद्र सिंह हत्याकांड का आरोपी सोनू सिंह का भाई है राहुल सिंह : पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार राहुल सिंह उपेंद्र सिंह हत्याकांड के आरोपी साेनू सिंह का भाई है. सोनू सिंह को जे राहुल ने अपने नाम पर सिम कार्ड निकाल कर दिया है. उस सिम कार्ड के द्वारा ही सोनू और प्रकाश मिश्रा शहर के कारोबारी को वाट्सएप कॉलिंग, वर्चुवल काॅलिंग कर रंगदारी की मांग करते थे. गिरोह के सदस्य शहर के अपराधियों की गतिविधियों के बारे में प्रकाश और सोनू को जानकारी देते थे. उनकी आमदनी के बारे में भी बताते थे. उसके बाद जेल से प्रकाश मिश्रा और सोनू सिंह फोन कर कारोबारी से रंगदारी की मांग करते थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version