Jamshedpur Cyber Crime : साइबर अपराधी ठगी के तरीकों में हर रोज नये नये बदलाव कर लोगों की गाढ़ी कमाई पर डाका डाल रहे हैं. विदेश भेजने, घर बैठकर रुपये कमाने के साथ साथ सोशल मीडिया पर कई ऑफर कर ठगी करने के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. इसके अलावा Social Media पर नए-नए तरीकों से लोगों को जाल में फंसाकर ठगी कर रहे हैं. तकनीक के इस्तेमाल के प्रति बेपरवाह लोग ही नहीं पढ़े लिखे लोग भी ठगों के झांसे में आ कर अपनी मोटी कमाई गवां रहे हैं. Bistupur Cyber Thana में जनवरी से नवंबर तक ठगी के 26 Case दर्ज हो चुके हैं. इसे अलावे ब्लैकमेल करने और कई छोटी छोटी रकम की ठगी के मामले की शिकायत स्थानीय थाना में भी की जाती है. कई मामले ऐसे भी होते है कि ठगी होने के बाद लोग शर्म से केस दर्ज नहीं कराते है. सोशल मीडिया के जरिए साइबर अपराधी किसी न किसी प्रकार का लालच देकर या ब्लैकमेल कर रुपये की ठगी करते है. साइबर ठग सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर नामी कंपनियों से मिलते-जुलते नाम के लिंक या फर्जी ई-मेल आईडी बनाते है. जिसमें कम समय में अधिक रुपये कमाने और शेयर बढ़ने या फिर केवाईसी कराने और सस्ते दामों में किराये पर कमरा देने का झांसा दिया जाता है. शेयर मार्केट में रुचि रखने वाले लोग तुरंत लिंक खोल लेते हैं और ठग नामी कंपनियों के नाम से फर्जी कंपनी में Online अकाउंट खुलवाकर पैसा ट्रांसफर करा लेते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें