Jamshedpur News/Firing/Birsanagar: बिरसानगर थानांतर्गत भुवनेश्वरी मंदिर के पास स्थित बिल्डिंग के प्रथम तल पर संचालित HBCSE सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन Coching Center का कांच क्षतिग्रस्त हो गया. कांच के क्षतिग्रस्त होने के कारण क्लासरूम में पढ़ा रहे शिक्षक आकाश कुमार के हाथ में चोट लगी है. आकाश का टीएमएच में इलाज किया जा रहा है. कांच के टूटने का कारण Firing बताया जा रहा है. लेकिन अब तक गोली चलने की पुष्टी नहीं हो पायी है. घटना के बाद पुलिस अलग अलग बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. घटना सोमवार की शाम करीब 4.15 बजे की है. घटना की जानकारी करीब छह बजे पुलिस को मिलने के बाद बिरसानगर, टेल्को और कई पुलिस बल आनन- फानन में मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. हालांकि पुलिस को माैके से कोई खोखा या पिलेट नहीं मिली है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आकाश कुमार भौतिक के शिक्षक है. वह Class 12वीं के बच्चों को पढ़ा रहे थे. उसी दौरान कोचिंग का कांच अचानक से टूटा और कांच का टूकडा टूट कर आकाश के दाहिने हाथ में लग गया. जिससे वह जख्मी हो गये. उसके बाद वह इसकी जानकारी प्रबंधन के लोगों को दिये. उसक बाद खुद ही इलाज कराने के लिए टीएमएच चले गये. आकाश ने TMH में पुलिस को बताया कि उसके हाथ में कांच से टुकड़े से चोट लगी है. लेकिन कांच कैसे टूटा उसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें