JamshedpurNews : विधानसभा चुनाव को देखते हुए झामुमो ने जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है. इस क्रम में रविवार को झामुमो पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी की ओर बिष्टुपुर सर्किट हाउस में जिला अध्यक्ष सह मंत्री रामदास सोरेन की अध्यक्षता में युवा मोर्चा, क्रीडा मोर्चा, महिला मोर्चा, एससी मोर्चा समेत सभी विंग के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष की एक बैठक बुलायी गयी थी. मंत्री रामदास सोरेन उन्हें निर्देश दिया कि 15 दिन के अंदर हरहाल में संगठन का विस्तार करना सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने कहा कि विस चुनाव को बहुत कम समय रह गया है. विधानसभा चुनाव में वर्ष 2019 की तरह दमदार उपस्थिति को दर्ज करना है.इसबार भी भाजपा को किसी भी विधानसभा में काबिज नहीं होने देना है. यह तभी संभव है जब जमीनी स्तर के नेता व कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी के साथ संगठन के लिए कार्य करे. संगठन को अपने नेता व कार्यकर्ता पर पूरा भरोसा है कि वे फिर पुराने इतिहास को दोहराने के लिए जीतोड़ मेहनत करेंगे और विरोधी ताकत को उखाड़फेकेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें