जमशेदपुर: जमशेदपुर अंचल कार्यालय में शनिवार को भुइयांडीह स्थित कल्याण नगर व इंदिरा नगर के बस्तीवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया. घर को तोड़े जाने विरोध में बस्तीवासियों ने आक्रोश प्रकट करते हुए अंचल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन करने के बाद बस्तीवासियों ने अंचलाधिकारी मनोज कुमार से मुलाकात की और अपना दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए समय मांगा.एनजीटी के आदेशानुसार नदी के किनारे 15 मीटर के परिधि पर घर बनाकर रह रहे 145 लोगोंं को अंचल कार्यालय ने विगत छह जुलाई को जेपीएलइ की नोटिस जारी किया था. बस्तीवासियों को 14 दिनों की मोहलत देकर 20 जुलाई तक अपना जवाब देने को कहा गया था. शनिवार को बस्तीवासियों की ओर से अंचल कार्यालय द्वारा दिये गये नोटिस का जवाब देना था. लेकिन वे अंचल कार्यालय के समक्ष अपना जवाब प्रस्तुत नहीं कर पाये थे. हालांकि शनिवार को भुइयांडीह के कल्याणनगर व इंदिरा नगर के बस्तीवासी काफी संख्या में दलबल के साथ अंचल कार्यालय में पहुंचे जरूर थे.
संबंधित खबर
और खबरें